लखनऊ, अगस्त 31 -- डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के सात दिव्यांग विद्यार्थियों को कैंपस प्लेसमेंट मिला। विद्यार्थी एचडीएफसी बैंक लिमिटेड मुंबई की ओर से विवि परिसर में आयोजित कैंपस ड्राइव में चयनित हुए हैं। यह जानकारी विवि डायरेक्टर प्लेसमेंट बिराग दीक्षित ने दी। उन्होंने बताया कि विवि के एमबीए, एमए (अंग्रेजी), बीकॉम, डीफार्मा के सात दिव्यांग छात्रों का प्लेसमेंट अधिकारी ग्राहक सेवा और विक्रय अधिकारी के पद पर हुआ है। चयनित विद्यार्थियों का वार्षिक पैकेज 2.08 - 3.24 लाख रुपए होगा। उन्होंने बताया कि प्लेसमेंट प्राप्त करने वालों में वर्षा मौर्य, गरिमा श्रीवास्तव, सागर, ज्ञानप्रकाश, प्रहलाद चौहान, नीलेश यादव, प्रियंका सिंह शामिल हैं। विवि की ओर से कुलपति प्रो. संजय सिंह, कुलसचिव रोहित सिंह ने चयनित छात्रों को बधाई दी।

हिं...