सुपौल, अगस्त 26 -- पुरैनी, संवाद सूत्र। प्रखंड क्षेत्र के नरदह पंचायत सरकार भवन में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए पोशाक की सिलाई एवं आपूर्ति के लिए आयोजित सात दिवसीय सिलाई-कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हो गया। प्रखंड क्षेत्र के सभी नौ पंचायत से कुल 97 महिलाओं को पोशाक सिलाई के लिए प्रशिक्षकों ने प्रशिक्षण दिया है। मौके पर सभी जीविका दीदीयों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक संजीत कुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण महिलाओं को स्वावलंबी बनाना और उन्हें रोजगार के नये अवसर प्रदान करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...