हाथरस, मई 28 -- सिकंदराराऊ। संवाददाता टैगोर इंटेरनेशनल स्कूल 22 मई से समर कैम्प चल रहा है समर कैंप में योगा,सांस्कृतिक नृत्य,स्विमिंग, गेम्स अन्य बहुत सारी एक्टिविटी रोजना करायी जाती हैं। इसका समापन 28 आज वुधवार को होगा। प्रधानाचार्या रंजना कुमार ने प्रतिभाग करने वाले सभी छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभा निखरती है। प्रबंधक किशनवीर सिंह ने सभी छात्र छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के आयोजन विद्यालय में समय समय पर होते रहने चाहिए। इससे छात्र छात्राओं के विकास में बृद्धि होती है। कार्यक्रम का संचालन ममता सिंह, शगुफा अली राशिद आदि हैं। कार्यक्रम में संध्या जादोंन , सुमनप्रकाश , संजय यादव , बृजेश शर्मा, मनीषा गोला, काविता पुंढीर, प्रकाश वार्ष्णेय ,यशस्वी सक्सेना,...