चतरा, मई 6 -- चतरा, प्रतिनिधि। सदर प्रखंड की दारियातू पंचायत के ग्राम कमता खुर्द में सात दिवसीय श्री शिव प्रतिष्ठा रूद्र महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलशयात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कमता गांव के नवनिर्मित शिव मंदिर स्थित यज्ञ मंडप से कलश उठाकर महिला श्रद्धालु गाजे बाजे के साथ विभिन्न मार्गों से होते हुए पंचबहिनी नदी से मंत्रोच्चारण के साथ जल उठाकर यज्ञ मंडप तक पहुंचा और यज्ञ मंडप में कलश को स्थापित किया गया। इस दौरान लोगों ने जय श्रीराम, भोलेनाथ के जयकारे कर रहे थे। कलश यात्रा में 501 महिलायें शामिल हुए। इस मौके पर राज्य के पूर्वमंत्री सत्यानंद भोगता बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। लोगों ने कहा कि महायज्ञ की परंपरा धार्मिक और संस्कृति से जुड़ी हुई है। यह धार्मिक परंपरा आस्था श्रद्धा और विश्वास का प्रतीक है। महायज्ञ से वातावरण ...