रुद्रपुर, सितम्बर 1 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मंदिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम में चल रहे सात दिवसीय श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान महायज्ञ का रविवार को श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ समापन हुआ। रविवार को समापन दिवस पर कथा पंडाल में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। वहीं मुख्य आकर्षण फूलों की होली रही। जिसने वातावरण भक्तिमय हो गया। व्यास गद्दी पर विराजमान स्वामी नारायण चैतन्य ब्रह्मचारी ने अंतिम दिन सुदामा चरित्र, नव योगेश्वर संवाद, राजा परीक्षित के मोक्ष प्रसंग और भगवान श्रीकृष्ण विवाह कथा का वर्णन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल रहे। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का श्रवण मात्र से जीवन में पुण्य और शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि ऐसे आध्यात्मिक आयोजन समाज को धर्म, संस्कृति और नैतिक मूल्यों के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते...