मुरादाबाद, जुलाई 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर पट्टी में मनोकामना सिद्ध कुटी चरणदासी संत समागम श्री श्री 108 रामदास बाबा के स्थान पर सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारम्भ होने से पहले कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा रामदास बाबा महाराज की कुटी से प्रारम्भ हुई। कलश लिए महिलाएं नंगे पैर पैदल जाकर पास में बह रही राम गंगा नदी से जल भरकर नई बस्ती, शिव मन्दिर गली ,होली चौक, गंधापुर महोल्ला, भवानीपुर, भेसियो की मंढयो, आदि जगह निकाली गई । उसके बाद यात्रा रामदास बाबा की कुटी पर ही आकर समाप्त हो गई । श्रीमद्भागवत कथा के पहले दिन, कथावाचक आचार्य सर्वेश्वर शरण महाराज वृन्दावन धाम वाले ने अपनी वाणी से कथा का महत्व और श्रवण के लाभ बताए । पहले दिन, भक्तगण कथा सुनने के अधिकारी, सत्संग की महिमा, और मृत्यु का भय मन से मिटाने जैसे विषयों पर प्रवचन सुने...