किशनगंज, अगस्त 21 -- किशनगंज। एक संवाददाता सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का समापन बुधवार को हो गया। किशनगंज शहर की लक्ष्मी नारायण मंदिर ट्रस्ट द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के समापन पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा में वाहन पर ठाकुर जी विराजमान थे और साथ में कथावाचक, मंदिर के पुरोहित पंडित सूरजभान जी उपाध्याय एवं जजमान आदि मौजूद थे। इसके पीछे बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान का भजन करते हुए और राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़ रही थी। इस बीच राधे-राधे के जयकारे से पूरा शहर गुंजायमान हो उठा। शोभा यात्रा लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर किशनगंज शहर के धर्मशाला रोड, जैन मंदिर रोड, महावीर मार्ग रोड, गांधी चौक, नेमचंद रोड होता हुआ पुन: लक्ष्मी नारायण म...