जामताड़ा, मार्च 5 -- सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ से भक्तिमय माहौल,निकली कलश यात्रा बिंदापाथर,प्रतिनिधि। बिंदापाथर थाना क्षेत्र अन्तर्गत जलांई गांव स्थित धर्मराज मंदिर परिसर में मंगलवार को कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। मौके पर वृन्दावन धाम के कथावाचक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में कलश यात्रा निकाली गई। जहां मूल पाठक पंडित अरुण ओझा एवं पंडित श्याम सुन्दर झा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्रीहरि के आवाहन पूजन के उपरांत नामुजलांई-मधुवाचॉक स्थित शिला नदी का पवित्र जल कलश में संग्रह किया गया। वहीं 251 कन्याओं ने सिर पर पवित्र जल से भरा मिट्टी कलश रखकर यात्रा प्रारंभ की,जो नामुजलांई, पाटनपुर, बाघमारा सहित होते हुए विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए कथास्थल तक पहुंची। इस दरम्या...