साहिबगंज, अप्रैल 18 -- तालझारी । प्रखंड क्षेत्र के दुधकोल गांव में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ बीडीओ पवन कुमार , सीओ राम सुमन प्रसाद व मुखिया दुर्गा किस्कू ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर कथावाचिका ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वृंदावन से आईं कथावाचिका के साथ भजन गायक एवं बादक ने भजन व प्रवचन प्रस्तुत किए । इस दौरान कथावाचिका साधवी पूजा ब्रज किशोरी ने प्रथम दिन भागवत कथा के महत्व की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि बिना परिचय किसी के साथ श्रद्धभाव के साथ संबंध व संपर्क स्थापित नहीं होते। इसीलिए यह जानना जरूरी है कि श्रीमद्भागवत कथा क्या है। भागवत कथा सुनने से क्या लाभ है। उन्होंने कहा कि कथा वही है, जिसमें ईश्वर से प्रेम हो। कथा सुनने से भक्तों में श्री कृष्ण का ज्ञान वैराग्य भक्ति स्था...