जामताड़ा, मार्च 6 -- बिंदापाथर। थाना क्षेत्र के सिमलडूबी पंचायत अन्तर्गत मंझलाडीह गांव स्थित बजरंगबली मंदिर परिसर में बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। जहां वृन्दावन धाम के कथावाचक धर्मप्राण हरिदास अंकित कृष्णा एवं उनके सहयोगी आचार्य गोविन्द तिवारी, दीपक गर्ग, हर्ष शर्मा के अलावे सतीश शर्मा, अंशुल दीक्षित आदि के सानिध्य में भव्य कलश यात्रा निकाली गई। वही कलश यात्रा में 251 कन्याएं मिट्टी कलश के साथ शामिल हुई। इस दरम्यान कथावाचक एवं आचार्य के द्वारा मंझलाडीह गांव स्थित पहाड़ जलाशय में वैदिक मंत्रोच्चार एवं श्रीहरि के आवाहन पूजन के उपरान्त जलाशय से पवित्र जल कलश में संग्रह किया। इस शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने धर्म की जय हो, अर्धम का नाश हो आदि जयकारे एवं हरे कृष्ण हरे कृष्ण हरे राम...