पटना, दिसम्बर 13 -- हनुमान नगर स्थित एसबीआई ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित पार्क में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शनिवार को विधिवत समापन हो गया। यह धार्मिक अनुष्ठान पार्क में बीते सात दिसंबर से चल रहा था। कथावाचक माधव कृष्ण भारद्वाज (मधुर जी) ने आयोजन के अंतिम दिन श्रद्धालुओं को 'सुदामा चरित्र' और अन्य महत्वपूर्ण कथा प्रसंगों का वर्णन किया। इसके पहले भक्तों ने 'सत्संग महारास', 'कंस वध' और 'कृष्ण विवाह' जैसे मनमोहक प्रसंगों को सुनकर आध्यात्मिक आनंद उठाया। कथा के समापन के बाद शनिवार शाम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...