पाकुड़, मई 28 -- अमड़ापाड़ा, एसं। प्रखंड क्षेत्र के बासमती गांव के मेला डंगाल में मंगलवार को सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा अनुष्ठान का आयोजन कलश शोभा यात्रा के साथ शुभारंभ किया गया। इस दौरान कलश शोभा यात्रा मेला डंगाल परिसर से शुरू कर पूरा बासमती नगर भ्रमण करते हुए मुख्य बाजार अमड़ापाड़ा पहुंचा। साथ ही कलश शोभा यात्रा मुख्य बाजार नगर भ्रमण करते हुए बांसलोई नदी के शिव पार्वती मंदिर घाट पहुंचा। जहां पुरोहित के द्वारा विधिवत मंत्रोउचार के साथ कलश में जल भर कर पुनः मेला डंगाल परिषर पहुंच कर कलश स्थापित किया गया। भागवत कथा में अयोध्याधाम से कथा वाचिका देवी प्रतिमा तिवारी पधारे है। 28 से 3 जून तक प्रतिदिन संध्या 07 बजे से 11 बजे तक श्रीमद्भागवत कथा होगी। विधि व्यवस्था में मनोज मंडल, जीतन मंडल, गोपी मंडल, संजय पंडित, मुकेश मंडल, ब्रजेश भगत, संटू मंडल, अ...