लखीमपुरखीरी, मार्च 10 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के कैंपस कृषि महाविद्यालय जमुनाबाद में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर ग्राम पंचायत पुरभू ग्रंट के ग्राम द्वारिकागंज में लगाया गया है। यह शिविर से 12 मार्च तक चलेगा। इस शिविर का शुभारम्भ कार्यक्रम अधिकारी और प्राध्यापक डॉ एके सिंह के संरक्षण में किया गया और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ रविंद्र नाथ वर्मा, डॉ. राजकुमार, डॉ. संजय कुमार त्रिपाठी और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सतेन्द्र कुमार की उपस्थित में की गई। इस शिविर के अलग-अलग दिन पर अलग-अलग प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं। जैसे शिविर के प्रथम दिवस में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया। इसके बाद द्वितीय दिवस में प्राथमिक विद्यालय द्वारकागंज में स्वयंसेवकों के द्वारा स्वच्छत...