एटा, फरवरी 19 -- बरहन-एटा रेल खंड पर पड़ने वाले शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बुधवार को रेलवे मंडल के अधिकारियों ने लोकार्पण किया। बरहन और जलेसर रेलवे स्टेशन के बीच पड़ने वाले शिवालय टेहू रेलवे स्टेशन सहित लूप लाइन बनाने का कार्य पिछले कई वर्ष से चल रहा था। रेलवे स्टेशन का पुर्निर्माण एटा-बरहन के बीच बेहतर पैसेंजर रेल एवं मालगाड़ियों के संचालन के लिए किया गया है। इसी स्टेशन से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर तक एक और नई रेल लाइन बिछाई जा रही है। यह नई रेल लाइन एटा-बरहन रेल लाइन को ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जोड़गी। मालगाड़ियां निर्वाध एटा और मलावन पावर तक पहुंच सकेंगी। नए रेलवे स्टेशन का लोकार्पण सीनियर डीएसटी अलीगढ़ एके सिंह, डिप्टी सीएसटी गतिशक्ति आरपी कनौजिया ने फीता काटने के साथ नारियल फोड पूजा-अर्चना कर क...