गया, फरवरी 7 -- प्रखंड के मलपा पंचायत के इंदिल गांव में 12 से 18 फरवरी तक आयोजित होने वाले शिव प्राण प्रतिष्ठा सह सात दिवसीय शतचंडी महायज्ञ की तैयारी जोर शोर से चल रही है। अब इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहा है। आयोजन समिति के अनुसार इस महायज्ञ के लिए यज्ञ मंडप का निर्माण भी अब अंतिम चरण में है। यज्ञ स्थल के आस पास साफ सफाई साज सजावट भी की जा रही है। पंचायत समिती सदस्य पवन वर्मा, राम जन्म प्रसाद, अशोक सिंह, राकेश कुमार, रामस्वरूप प्रसाद सहित अन्य यज्ञ की तैयारी में लगे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...