चतरा, मई 21 -- सिमरिया निज प्रतिनिध। सिमरिया प्रखंड के कुट्टी रंगेनिया में शिव परिवार, मां दुर्गा और पंच मुखी हनुमान के प्राण प्रतिष्ठा के लिए आयोजित सात दिवसीय रुद्र चंडी महायज्ञ हवन और विशाल भंडारे के साथ संपन्न हो गया। यज्ञ का आयोजन 14 मई से 20 मई तक किया गया था। यज्ञ के आचार्य सुदर्शनाचार्य जी महाराज ने पूरे विधि विधान के साथ यज्ञ का समापन करवाया। उन्होंने कहा की जिस क्षेत्र मे यज्ञ होता है,वहां के लोग भाग्यशाली होते है। यज्ञ के हवन से उठने वाले धुंआ कई विषाणु को नष्ट कर निरोगता प्रदान करता है। यज्ञ के बाद क्षेत्र मे सुख,शांति, समृद्धि और निरोगता आता है। यज्ञ के समापन के बाद विभिन्न जगहों से आए कथा वाचक एवं पंडितों को समिति के द्वारा दान दक्षिणा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी गई । सात दिनों तक पुरे क्षेत्र भक्तिमय बना रहा। श्रद्धालू शाम स...