अमरोहा, फरवरी 14 -- भागीरथी देवी महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ शुक्रवार को नगर पालिका सभासद पूनम यादव ने किया। स्थापना दिवस के रूप में मनाते हुए आनंद धाम आश्रम हीरा नगर में स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा. अभय कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज में फैली कुरीतियों व बुराइयों को समाप्त कर सभ्य समाज का निर्माण करना है। कार्यक्रम अधिकारी डा. ममता अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को टोलियों में बांटा व आने वाले सात दिनों के कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की। इस दौरान डा. एमपी शर्मा, राजेंद्र अग्रवाल, सुबोध देवरा, जयभगवान मित्तल, अवनीश कुमार, सुधा रानी आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...