बिजनौर, मई 14 -- इंदिरा बाल भवन में संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित भारतेन्दु नाट्य अकादमी, लखनऊ एवं 'निर्मल फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में सात दिवसीय रंगमंच प्रशिक्षण शिविर 'रंग पाठशाला का उद्घाटन हुआ। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्षा इन्दिरा सिंह व वरिष्ठ भाजपा नेता डा. बीरबल सिंह ने नटेश्वर प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रजज्वलित कर शुभारंभ किया। इन्दिरा सिंह ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और कहा रंगमंच के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और समूह में कार्य करने की प्रवृत्ति जागृत होती है। उन्होंने आश्वस्त किया कि रंगमंच और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए नगरपालिका द्वारा शीघ्र ही सुन्दर व्यवस्था उपलब्ध कराई जायेंगी। डा. बीरबल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार सांस्कृतिक परम्पराओं के संरक्षण के लिए कटिबद्ध है। संस्था अध्यक्ष व कार्यश...