हापुड़, जून 17 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आर्य समाज हापुड़ द्वारा आयोजित विशेष सप्त दिवसीय योगोत्सव योग संगम-2025 का शुभारंभ आध्यात्मिक उत्साह और भव्यता के साथ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रख्यात भजनोपदेशिका ऋचा आर्य के भजन सारे नामों में है ओम नाम प्यारा देने वाला है वह सबको सहारा से हुआ। योगाचार्य पवन कुमार आर्य (आगरा) के कुशल निर्देशन में प्रात: सत्र में उपस्थित योग प्रेमियों को सूर्य नमस्कार, पश्चिमोत्तानासन, भुजंगासन, शलभासन, जानुशीर्षासन, त्रिकोणासन, अर्ध मत्स्येन्द्रासन, वज्रासन, उत्तानपादासन, शवासन आदि का अभ्यास कराया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि योग केवल शरीर की चपलता नहीं, बल्कि मन और आत्मा की निर्मलता का साधन है। उन्होंने योग की पूर्णता के लिए शुद्ध आहार, विचार, आचार और विहार को आवश्यक बताया। इस मौके पर प्रधान पवन ...