सीवान, नवम्बर 12 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के महुअल महाल गांव में सात दिवसीय पंचकुंडात्मक श्री मारुति महायज्ञ को ले मंगलवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 11 सौ कन्या श्रद्धालुओं द्वारा हाथी घोड़े, ढोल नगाड़े के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर पूरे गांव भ्रमण करते हुए पोखरे समीप पहुंच जल भर कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचा। जहां वैदिक मंत्रोच्चार बनारस से पहुंचे आचार्य पंडित विवेक मिश्र, पंडित बबलू पांडेय, अभिषेक चौबे, मनीष पांडेय, अनीश उपाध्याय व परमानंद के नेतृत्व में यज्ञ की शुरुआत की गई। इस दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय रहा। वहीं यज्ञ के प्रवचनकर्ता शास्त्री संजय दास जी, योग्याध्यक्ष श्री महंत सीताराम जी महाराज हैं। इस यज्ञ के मुख्य यजमान देवेंद्र सिंह व उनकी पत्नी राधिका देवी, चंद्रिका सिंह, स...