घाटशिला, मार्च 12 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के सांड्रा पंचायत के झांजिया गांव में सात वदिवसीय भागवत कथा का मंगलवार दधि मोहोत्सव के साथ समापन हो गया। उक्त गांव में पिछले सात दिन पहले झाड़ग्राम बोईतालपाड़ा से श्री कृष्ण भगवान की मूर्ति लाकर स्थापित की गई है और पूजा अर्चना के बाद के बाद भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। वैष्णव अजित दास के मुताबिक दधि मोहोत्सव का कार्यक्रम करके पूरे गांव में परिक्रमा निकाला गया, फिर अबीर गुलाल से चारों तरफ श्री कृष्ण का नाम गूंज उठा। मौके पर सैकड़ो लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया तथा शाम को भागवत प्रवचन और दधि हांडी को कीर्तन करते हुए तोड़ा गया। तत्पश्चात संध्या आरती के बाद भागवत कथा सुनने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। बहुलिया के तपन महाराज ने आज अंतिम दिन भागवत प्रवचन करते हुए कहा कि करते हुए कहा...