जहानाबाद, अप्रैल 13 -- कलेर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय ग्राम स्वरोजगार अभियान योजना के तहत बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान गया द्वारा आयोजित सात दिवसीय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए कलेर प्रखंड से पांच पंचायत के मुखिया का चयन किया गया है। इस प्रशिक्षण कार्य क्रम में भाग लेने के लिए जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के निर्देश पर पहलेजा पंचायत के मुखिया मुद्रिका सिंह यादव, जयपुर पंचायत के मुखिया राजदेव पासवान, मैनपुरा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार शर्मा, इंजोर पंचायत के मुखिया विनय पटेल और मुखिया धानो देवी का चयन किया गया है। ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधियों को कौशल विकास, क्षमता विकास, आय स्रोत प्रबंधन, नेतृत्व के साथ-साथ विकास कार्यों को प्रभावी तरीके से संचालन करने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। प्रशिक्षण कार्...