बेगुसराय, अगस्त 20 -- गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे भारत स्काउट एंड गाइड जिला संघ गढ़हरा परिसर में राज्य मुख्यालय हाजीपुर की ओर से जारी सात दिवसीय आवासीय वयस्क लीडर का प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षु अपने हुनर दिखा रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में राष्ट्रीय मुख्यालय के द्वारा देश से चुनिदा लीडर को भेज कर ट्रेनिंग करवा रही है। मौके पर प्रशिक्षण देने वालो में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट संतोष तिवारी,राज्य संघटन आयुक्त नीरज चंद्र मिश्र,सहायक राज्य आयुक्त लक्ष्मी कुमार सिंह,लीडर ऑफ कोर्स रोवर हरजिंदर सिंह,लीडर ऑफ कोर्स कव राजकुमार ठाकुर,लीडर ऑफ कोर्स रमेश रजक,हरियाणा जिला से महावीर प्रसाद, विजेंद्र कुमार, जीवानन्द मिश्र, प्रज्ज्वल भट्टाचार्य, स्वस्ति भट्टाचार्य, विपिन पांडे,शशिकांत,महेश दास, संतु कुमार , विकास कुमार आशुतोष शर्मा...