जौनपुर, अगस्त 31 -- जौनपुर, संवाददता। अभिनव प्राथमिक विद्यालय ककोरगहना में 23 से 30 अगस्त तक सात दिवसीय पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। वक्ताओं ने कहा कि हमें प्रकृति का सम्मान करते हुए विकास के पथ पर अग्रसर होना चाहिए ताकि पर्यावरण का संतुलन बना रहे। वास्तव में प्रकृति और पर्यावरण हमारे आचरण और जीवन शैली के अभिन्न अंग हैं। इस सत्य को सामाजिक जीवन में आत्मसात करना आवश्यक है। जिसके लिए दृष्टिकोण में सकारात्मक परिवर्तन लाना होगा। प्रधानाध्यापक डॉ. रागिनी ने अमृता देवी सहित 363 लोगों के वृक्ष संरक्षण हेतु दिए गए बलिदान का स्मरण कर प्रेरणा लेने की बात कही। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों, घरों और गांवों में नारी शक्ति ने बच्चों के साथ मिलकर वृक्षों, धरती और जल के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रंजना, रिंकी, बबिता, धानमनी,...