किशनगंज, सितम्बर 15 -- किशनगंज। संवाददाता विभिन्न मांगों को लेकर जिला परिषद सदस्य इंजीनियर नासिक नदीर के द्वारा कोचाधामन प्रखंड में सात दिवसीय नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही अंतिम दिन धरना प्रदर्शन किया जाएगा। 14 सितंबर से 20 सितंबर तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पाटकोई कला,तेघरिया, मजगामा,डेरामारी,बगलबाड़ी, कमलपुर, कुट्टी पंचायत के विभिन्न जगहों में नुक्कड़ सभा आयोजित किया जायेगा। साथ ही 20 सितंबर को जनता कन्हैयाबाड़ी हाट में विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। मेडिकल कॉलेज का निर्माण पंचायत पाटकोई कला में किया जाए,अग्निशामक वाहन (बड़ी गाड़ी) की मांग, बांध निर्माण कार्य महानंदा, डोक, मेची, रतुआ, कोल नदी अंतर्गत ,कैंसर अस्पताल का निर्माण,प्रत्येक विषय के लिए शिक्षकों की बहाली,बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड में अंग्रेजी विषय अनिवार्य होनी च...