दुमका, जनवरी 1 -- दुमका, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय संतमत सत्संग के तत्वावधान में महर्षि मेंहीं आश्रम में सात दिवसीय ध्यान साधना शिविर का समापन बुधवार को किया गया। आयोजन के अंतिम में विभिन्न प्रांतों से आए हुए महात्माओं का पदार्पण हुआ। अंतिम दिन की शुरुआत में भजन संकीर्तन तबले पर आर्यदेव, भूषण एंव दिनेश के द्वारा प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर संतमत सत्संग के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रीतम ने कहा ऐसे कार्यक्रम पूरे देश में होनी चाहिए और अरण्यानंद भिक्षु के जीवन शैली को अपनाना चाहिए। उक्त अवसर पर मंचासीन महर्षि मेहीं आश्रम कुप्पाघाट भागलपुर से पधारे स्वामी गुरु नंदन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब ईश्वर परमात्मा गुरु की कृपा होती है तब सत्संग भजन करने को मनुष्य को मिलता है। कहा मनुष्य शरीर में शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सभी शक्तियां होती हैं।...