सहारनपुर, मई 26 -- सहारनपुर श्री दिगम्बर जैन धार्मिक शिक्षा सदन के तत्वाधान में रविवार को सात दिवसीय जैन धार्मिक बाल शिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर में करीब 68 बच्चों को योग्यता अनुसार शिक्ष प्रदान की जाएगी। महावीर कॉलोनी में स्थित श्री दिगम्बर जैन 24 तीर्थकांर जिनालय में आयोजित शिक्षण शिविर का शुभारंभ श्रीजी के पूजन से किया गया। झंडारोहण के बाद सभागार का उदघाटन किया गया। महामंत्री सुनील जैन ने बताया कि कक्षाएं प्रतिदिन सुबह साढे छह बजे से दस बजे तक और सांय साढे छह बजे से रात नौ बजे तक संचालित की जाएंगी। शिक्षा सदन के संस्थापक डॉ जेडी जैन ने बताया कि दूसरे शहरों और राज्यों से आए विद्वान शिक्षक सहज शास्त्री, आर्जव शास्त्री और संयम शास्त्री द्वारा बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मुकेश जैन, सिद्धार्थ जैन, नितिन जैन, सचि...