सासाराम, अगस्त 25 -- शिवसागर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की आलमपुर में सात दिवसीय सिलाई व कटाई का प्रशिक्षण सोमवार को संपन्न हो गया। जीविका प्रखंड परियोजना इकाई द्वारा आलमपुर पंचायत सरकार भवन में पिछले सात दिनों से जीविका दीदियों को सिलाई व कटाई प्रशिक्षण दिया जा रहा था। इकाई की सीएम अनिता देवी ने ट्रेनिंग दी। सीसी रूपनंदिनी व सीसी संजू की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुई। जीविका मित्र संजय कुमार की भूमिका रही। बताया कि 25 गांवों से 31 जीविका दीदियों को ट्रेनिंग मिली। ट्रेनिंग में बच्चों के शर्ट, पैंट व लड़कियों के लिए स्कर्ट और फ्रॉक बनाने के बारे में बताया गया। ट्रेनर अनिता देवी और बीपीएम द्वारा प्रशिक्षण का मूल्यांकन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...