चतरा, अक्टूबर 14 -- चतरा संवाददाता। चतरा महाविद्यालय चतरा में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के तहत आयोजित सात दिवसीय एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) यूनिट 1 का विशेष शिविर के तीसरे दिन सोमवार को औषधीय पौधों की जागरूकता पर फोकस किया गया। जिसकी शुरुआत योगा के साथ किया गया। इस अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा गांव सेहदा, पंचायत डाढा, जिला चतरा में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में निर्मला केरकेटा ने नि:शुल्क औषधियों पौधों की जानकारी दी। उन्होंने उससे ठीक होने वाली बीमारिया जैसे कॉमन कोल्ड, फीवर, एलर्जी, रक्तचाप, मधुमेह,एनीमिया और बॉडी पेन इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बीमारियों से बचाव के उपायों एवं औषधियों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इस दौरान धतूरा,...