मिर्जापुर, नवम्बर 3 -- मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के धुपही जंगल में रविवार की शाम पेड़ की डाली में फंदे पर लटका किसान का शव मिलने से सनसनी फैल गई। 27 अक्तूबर को पिता से विवाद के बाद घर से निकले थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मड़िहान के दाढ़ीराम गांव निवासी 50 वर्षीय लालबहादुर किसान थे। वह कालीन बुनाई का काम भी करते थे। एक सप्ताह पूर्व वह घर से निकले थे। उसके बाद वापस घर नहीं लौटे। रविवार शाम चरवाहे धुपही जंगल से घर लौट रहे थे, तभी देखा कि पेड़ की डाली में रस्सी के सहारे फंदे पर एक शव लटका है। शव की पहचान लापता किसान लालबहादुर के रूप में कर उनके घरवालों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता समोधन ने शव की पहचान लापता बेटे लालबहादुर के रूप में की। घरवालों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पहुंची मड़िहान पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उत...