टूंडला (फिरोजाबाद), मई 10 -- फिरोजाबाद जिले के टूंडला थाना पचोखरा क्षेत्र में सात दिन से लापता युवक का कंकाल मिलने से हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। खबर मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया। कई बार समझाने के बाद में ग्रामीणों ने शव उठाने दिया। पुलिस अधिकारियों ने सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। हिम्मतपुर निवासी उस्मान पुत्र मुस्ताक खान बीते दो मई से घर से गायब था। उस्मान पिछले 12 वर्षों से गांव के ही पिंटू शर्मा के यहां काम करता था। उसके गायब होने के बाद परिजन थाना पचोखरा गए तथा रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इधर परिजन अपने स्तर पर ही उस्मान की खोज करते रहे। शनिवार को कुछ लोगों ने गांव हिम्मतपुर के...