अमरोहा, अगस्त 5 -- क्षेत्र के गांव तरौली के ग्रामीण इन दिनों सांप को लेकर दहशत में है। सांप अब तक पांच लोगों को काट चुका है, जिसमें से एक बालक की मौत हो चुकी है जबकि बाकी का उपचार जारी है। एक किसान के तीन मवेशियों की मौत भी सांप के काटने से होने की बात कही जा रही है। हालांकि, ग्रामीण यह नहीं समझ पा रहे हैं कि आदमी व मवेशियों को डसने वाला सांप एक ही है या फिर अधिक। फिलहाल गांव में छोटे से लेकर बड़े तक हर कोई सांप को लेकर दहशत में है। जानकारी के मुताबिक सप्ताहभर पहले सांप ने मां के संग चारपाई पर सो रहे गांव निवासी अशोक नागर के 11 वर्षीय इकलौते बेटे अर्पित को काट लिया था। परिजनों ने उसे पहले झाड़-फूंक करने वालों को दिखाया और बाद में सीएचसी लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। समय पर समुचित उपचार न मिलने से बालक की मौत हो गई। ग्रामीणो...