मुजफ्फर नगर, मई 5 -- भाकियू तोमर के जिलाअध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रिश्वतखोरी के मामले में कड़ी कार्रवाई को लेकर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया गया। साथ ही 13 सूत्रीय मांगों को लेकर नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। साथ ही सात दिन में समस्याओं का समाधान नहीं होने पर सीएमओ आफिस पर धरना देने को चेताया। भाकियू तोमर के जिलाध्यक्ष निखिल तोमर ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में रिश्वतखोरी के मामले में कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। एक चेकिंग टीम गठित की जाए जो सरकारी अस्पताल की चैकिंग कर सके। जिला अस्पताल में अगर कोई भी मरीज अल्ट्रासाउंड कराना चाहता है तो उस मरीज से 500 रुपए सुविधा शुल्क लिया जाता है। सुविधा शुल्क नही देने पर से 20 से 25 दिनो तक इन्तजार करना पडता है। महिला वार्ड में महिलाओं से बच्चे की ...