अमरोहा, जुलाई 21 -- जिले में उड़ीं ड्रोन की अफवाहों ने गांवों के लोगों की नींद उड़ा दी है। इन अफवाहों को लेकर पुलिस भी हलकान दिख रही है। हालात ये हो चुके हैं कि अब न तो पुलिस चैन से सो पा रही है और न ही लोग। बस शाम ढलते ही हर तरफ से बस आसमान में ड्रोन उड़ते देखे जाने का शोर मच रहा है हालांकि कहीं से भी अभी तक इसकी तस्दीक नहीं हो पा रही है। वहीं, दूसरी तरफ 112 से इवेंट मिलने पर पुलिस टीम जब तक मौके पर पहुंचती है तो ड्रोन गायब हो जाते हैं। बीते अगर सात दिन की बात करें तो जिले के चारों सर्किल से इन अफवाहों से संबंधित 202 कॉल रिकॉर्ड की गई हैं। ड्रोन उड़ने की सबसे ज्यादा 73 कॉल अकेले हसनपुर से दर्ज की गई हैं जबकि सबसे कम सिटी सर्किल से अब तक 24 शिकायतें सामने आई हैं। खुद मानीटरिंग कर रहें एसपी ने इन सभी इवेंट पर पुलिस टीमों को मौके की ओर दौड़...