फरीदाबाद, अक्टूबर 26 -- फरीदाबाद। साइबर अपराध थानों की टीमों ने इस बीते सप्ताह में अलग-अलग मामलों में चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 10 लाख 18 हजार 136 रुपये जब्त किए हैं। वहीं 438 शिकायतों का निस्तारण किया गया है। पुलिस के मुताबिक, 18 से 24 अक्तूबर तक फरीदाबाद पुलिस की साइबर अपराध थानों की टीम ने तीन मुकदमों में कार्रवाही करते हुए चार साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान साइबर अपराध थानों की टीमों ने 10 लाख 18 हजार 136 रुपये बरामद किए हैं । इस दौरान 438 शिकायतों का निस्तारण कर एक लाख 94 हजार 066 रुपये जब्त किए हैं। वहीं पांच लाख 32 हजार 536 रुपये बैंक खातों में फ्रिज करवाए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दिलीप शिवाजी दुसूंगे, अंबादास जगन्नाथ, अंकित कुमार व मनोज कुमार का नाम शामिल है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने कहा कि साइबर ठगी ...