हाथरस, जुलाई 13 -- एक जुलाई से सात जुलाई तक जन्मे शिशुओं को वन विभाग ने दिया ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र माता पिता को दिया गए एक इमारती लकड़ी का पौधा, देखभाल का दिलाया संकल्प हाथरस। इस बार जुलाई माह में वृक्ष महाकुंभ के तहत सात दिन में दो सौ साठ शिशु पर्यावरण के प्रहरी बने हैं। एक जुलाई से सात जुलाई तक जन्मे शिशुओं को वन विभाग की ओर से ग्रीन गोल्ड प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही माता पिता को शिशु की तरह पौधे की देखभाल का संकल्प दिलाया। शासन स्तर से पौधरोपण पर खासा ध्यान दिया जा रहा है। इस वृक्ष महाकुंभ के तहत 23 विभागों की मदद से 21 लाख 44 हजार पौधों का रोपण किया गया। इसी के साथ जिले के वन विभाग ने पर्यावरण के प्रति युवा पीढी को जागरुक करने के लिए नई पहल की शुरुआत की। इस बार एक जुलाई से सात जुलाई बीच वन विभाग की ओर से जन्मे शिशुओं को पर्याव...