रामपुर, अक्टूबर 31 -- रामपुर। मौसम में बदलाव हुआ और दिन में हल्की बूंदाबांदी हुई। दिन भर आसमान में बादल जमे रहे। बीते सात दिनों में तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट हुई है। तापमान कम होने से सर्दी का अहसास बढ़ गया है। मौसम विभाग ने भी अगले दो दिन तक हल्के बादलों का पूर्वानुमान जताया। गुरुवार को सुबह से ही बादल छाए थे और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई। ऐसे में लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हुए। शहर का बाजार भी बूंदाबांदी और सर्दी की वजह से प्रभावित रहा। रोडवेज और रेलवे स्टेशन पर कम यात्री नजर आए। मौसम विभाग की मानें तो यह सब मोंथा चक्रवात का परिणाम है। बीते दिनों पूर्वी जिलों में चक्रवात की वजह से आंधी और बारिश हुई थी। अब इसका असर रामपुर समेत पश्चिमी जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 4...