रामपुर, फरवरी 25 -- बीते सात दिनों से तेंदुआ वन विभाग के शिकंजे में नहीं फंस सका है। तेंदुआ के खुले में घूमने से ग्रामीण घरों में कैद होकर रह गए हैं। सात दिनों से तेंदुआ ने क्षेत्र के गांव करीमपुर और रहमतगंज में दहशत कायम कर रखी है। तेंदुआ के खौफ से दिन ढलते ही गांव में सन्नाटा पसर जाता है। वन विभाग के अधिकारियों ने करीमपुर में कुत्ते पर हमले के बाद फार्म हाउस में पिंजरा लगाकर छोड़ दिया है। जिसके चलते तेंदुआ खुले में घूम कर अपनी दहशत से ग्रामीणों में खौफ बनाए हुए है। बीते रविवार और सोमवार शाम तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने गांव नहीं पहुंचा है। तेंदुआ पकड़ने में वन विभाग की लापरवाह कार्यशैली से ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। वन क्षेत्राधिकारी मुजाहिद हुसैन ने बताया कि तेंदुआ की लोकेशन ट्रेस करने के लिए ट...