लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- सुजानपुर के रहने वाले चांद बाबू का लड़का 12 वर्षीय जैद खेलते खेलते घाघरा नदी तक पहुंच गया और नहाने लगा। नहाते समय घाघरा नदी में बह गया। किशोर का सातवे दिन भी पता नहीं चला। गोताखोर और एनडीआरएफ की टीम नदी में बहे किशोर को शनिवार को तलाश कर रही है। जैद सोमवार को घाघरा नदी पर पहुंचा और घाघरा नदी में उतरकर नहा रहा था। घाघरा नदी की तेज धार में वह बह गया। नदी पर मौजूद तैराकों ने नदी में उतरकर किशोर की तलाश करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला। एसडीएम शशिकांत मणि, तहसीलदार आदित्य विशाल और पढुआ थाना प्रभारी विवेक कुमार उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। एसडीएम ने गोताखोरों की टीम बुलाकर किशोर की तलाश शुरू कराई। रविवार को घाघरा नदी में एनडीआरएफ की टीम ने जालिमनगर पुल तक किशोर की तलाश की पर उसका सुराग नहीं लगा। किशोर के परिजनों का रो...