एटा, सितम्बर 11 -- गुरुवार को बाबूगंज के व्यापारियों ने बाजार के मुख्य प्रवेश द्वार पर खुदी पड़ी पुलिया का निर्माण तय समय तक पूरा न होने के कारण विरोध प्रदर्शन किया। इसे देख पालिकाध्यक्ष ने पहुंच जल्द ही पुलिया निर्माण का आश्वासन देते हुए व्यापारियों को शांत किया। जल निकासी बेहतर करने के लिए नगर पालिका शहर में नाले निर्माण के साथ जरुरत वाले स्थानों पर पुलियों का निर्माण भी करा रही है। इसी क्रम में जीटी रोड पर नाला निर्माण पूर्ण कराने के बाद बाबूगंज के मुख्य द्वार पर पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है। बाबूगंज में जलभराव की समस्या न रहे। इस कार्य को पूरा करने में पालिका ने बाजार के व्यापारियों को पांच दिन का समय दिया था। कार्य सात दिन बाद भी पूरा नहीं हो सका। इसके कारण बाबूगंज में जलभराव और ग्राहकों के न पहुंचने की समस्या बनी हुई है। इसी सम...