रुद्रप्रयाग, जून 5 -- सात दिन बाद भी गुलदार वन विभाग की पकड़ से बाहर, ग्रामीणों में दहशत क्रॉसर चौंदी गांव में ग्रामीणों ने सुनी गुलदार के गुर्राने की आवाजें गुलदार को पकड़ने के लिए कैमरा ट्रैप लगाए गए वन कर्मी गुलदार दिखते ही ट्रेकुलाइज करने का करेंगे प्रयास गुलदार की धमक से ग्रामीणों में दहशत का माहौल जखोली, संवाददाता जखोली ब्लॉक के कांडा गांव में गुलदार द्वारा महिला को निवाला बनाने के सात दिन बाद भी वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ सका है। गुलदार का अभी तक कोई पता नहीं लगने की वजह से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। चौंदी गांव में गुलदार के गुर्राने की आवाजें सुनाई देने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी है। वन विभाग की टीम चौंदी पहुंची लेकिन अभी तक गुलदार पकड़ से बाहर है। वहीं, पशुपालन विभाग के सहयोग से वन विभाग गुलदार द...