रामपुर, नवम्बर 19 -- शहजादनगर स्थित द फैमिली क्लीनिक के संचालक के खिलाफ कार्रवाई ठंडे बस्ते में चली गई। आयुर्वेदिक विभाग की ओर से सप्ताह भर पहले अस्पताल को सील कराया गया था मगर अभी तक संचालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में मृतका के परिवार वालों ने अस्पताल संचालक के साथ समझौता कर लिया है, ऐसे में वह कार्रवाई कैसे करा सकते हैं। गणेशपुर की रहने वाली महिला की इस अस्पताल में प्रसव बाद मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर आयुर्वेदिक विभाग की टीम ने मौके पर जाकर अस्पताल को सील कर दिया था। हालांकि, बाद में यह सामने आया कि अस्पताल संचालक ने सील को खोलकर दोबारा से चिकित्सा व्यवसाय शुरू कर दिया। इस मामले में विभाग के अधिकारियों की काफी फजीहत हुई थी। क्योंकि इससे पहले बिलासपुर में भी एक ऐसा ही मामला सामने...