रिषिकेष, फरवरी 13 -- लंबे समय से अधर में लटकी शहर की एक दर्जन से ज्यादा जर्जर सड़कों की मरम्मत का काम सात दिन बाद शुरू होगा। नगर निगम प्रशासन ने सड़कों की मरम्मत के लिए तैयारी कर ली है। सड़कों की हालत सुधरने से स्थानीय लोगों को जोखिम के सफर से निजात मिल सकेगी। राज्य सरकार ने अवस्थापना निधि से नगर के विभिन्न वार्डों में 20 से अधिक हॉट मिक्स व सीसी सड़कों की मरम्मत को करीब 18 करोड़ रूपये बीते साल जारी किए थे। बजट से दिसंबर में काम शुरू हुआ भी, लेकिन तापमान में गिरावट के चलते निगम की टीम महज इंदिरानगर और प्रगति विहार में हॉट मिक्स सड़क नवीनीकरण कर पाई। इसके बाद निर्माण अनुकूल तापमान नहीं होने से निर्माण कार्यों को रोक दिया गया। अब मौसम में हल्की गर्माहट शुरू हुई है, जिससे निर्माण अनुकूल तापमान के आसार बढ़ने से निगम के निर्माण विभाग ने भी राह...