मधुबनी, अक्टूबर 19 -- झंझारपुर। अररिया संग्राम थाना के चौकीदार के 12 वर्षीय पुत्र की लाश रविवार दोपहर 12:00 बजे थाना क्षेत्र के एक धान के खेत में मिली। चौकीदार शिवकुमार चौपाल के 12 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार का 13 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था। अपहरण के 7 दिन के बाद लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। आक्रोशित लोग एनएच 27 को जाम करने के लिए बार-बार उत्तेजित हो रहे थे। लेकिन चौकीदार एवं उसके परिजन आमलोगों को और पड़ोसियों को एनएच 27 जाम करने से रोक रहे थे। पुलिस के खिलाफ भी लोगों का जबरदस्त आक्रोश दिख रहा था। लोगों का कहना था कि जब पुलिस के अंग चौकीदार का बच्चा भी सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोगों की क्या हैसियत है। दोपहर बाद एसपी योगेंद्र कुमार लाश मिलने के स्थल पर पहुंचे। यह लाश रतुपार एवं अररिया मुख्य सड़क में धान के खेत में फेंकी हुई ...