देवरिया, नवम्बर 26 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के परशुराम चौक से भुजौली कालोनी को जाने वाली सड़क पर एक सप्ताह पूर्व क्षतिग्रस्त हुआ जलकल का पाइप मंगलवार को ठीक कर लिया गया। छ: दिनों तक लगातार मेहनत करने के बाद गैस कम्पनी के कर्मचारियों ने क्षतिग्रस्त पाइप को ठीक करने में सफलता पाई। जिससे एक सप्ताह बाद लोगों के घरों में सप्लाई का पानी पहुंच सका। जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। शहर के परशुराम चौक से भुजौली कालोनी की तरफ जाने वाली सड़क पर रसोई गैस पाइप डालने के दौरान एक सप्ताह पूर्व जलकल का पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। पाइप के क्षतिग्रस्त होने से पानी सड़क पर बहकर बर्बाद होने लगा। वहीं लोगों के घरों की जलापूर्ति भी प्रभावित हो गई। जिससे करीब 50 से अधिक घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। पाइप के क्षतिग्रस्त होने के बाद गैस कम्पनी के कर्...