हल्द्वानी, नवम्बर 25 -- हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के तहत एमबी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सात दिवसीय सहकारिता मेले का मंगलवार को शुभारंभ हुआ। उद्घाटन नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट और सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने संयुक्त रूप से किया। मेले में सरकारी विभागों, स्वयं सहायता समूहों, उद्यमियों और स्थानीय उत्पादों के 150 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। सांसद अजय भट्ट ने कहा कि सहकारिता मेलों से ग्रामीण आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है तथा किसान, महिला समूह और स्थानीय उत्पादों को नई पहचान मिलती है। उन्होंने कहा कि सहकारिता मॉडल से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा हुए हैं और महिला समूह आर्थिक रूप से सक्षम हुए हैं। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश में यह सातवां मेला है। उन्होंने कहा कि किसानों ...