लखनऊ, नवम्बर 13 -- लखनऊ। विशेष संवाददाता एटीएस ने आसपास लगे कैमरों से डॉ. परवेज की कार की लोकेशन का भी पता किया। इससे सामने आया कि आठ और नौ नवम्बर को कार उसके घर से नहीं निकली। इससे तीन दिन पहले तक परवेज कार से निकला। छठे मील चौराहे तक कार दिखी लेकिन फिर सीसी कैमरे में वह नजर नहीं आई। एटीएस ने छठे मील क्रासिंग से जानकीपुरम होते हुए कुर्सी रोड, मड़ियांव होते हुए टेढ़ी पुलिया चौराहे की तरह लगे कई सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली। इसके जरिए यह पता करने का प्रयास किया जा रहा है कि आतंकी गतिविधियां शुरू होने पर डॉ. परवेज की दिनचर्या कैसी रही। वह कहां जाता था, किससे मिलता था। एटीएस सूत्रों के मुताबिक इस कार में कहीं भी उसका चेहरा साफ नहीं दिखा है। कुछ फुटेज में वह अपने घर से मुख्य मार्ग पर आने पर अलग-अलग पान की दुकान पर भी रुका देखा गया। दावा किया ज...