सहरसा, दिसम्बर 31 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। शहर के सब्जी मंडी से चांदनी चौक तक रेलवे की दुकानें सात दिन के अंदर खाली नहीं हुई तो बुलडोजर चलेगा। रेलवे ने सात दिन के अंदर दुकानों को खाली करने का नोटिस फिर से थमाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को करीब 50 दुकानदारों को नोटिस दिया गया। कुल 176 दुकानों को खाली करने का नोटिस दिया जाएगा। नोटिस सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य के कार्यालय से जारी किया गया है। जिसमें सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य मनोज कुमार साह ने कहा है कि इसे अति आवश्यक समझेंगे। बता दें कि कई माह पूर्व रेलवे ने अंतिम नोटिस जारी करते एक सप्ताह के अंदर सब्जी मंडी से चांदनी चौक तक दुकानों को खाली करने का निर्देश दिया था। यह भी साफ किया था कि कुछ लोगों ने जो कागजात जमा किया है, वह नियम अनुकूल नहीं है। रेलवे का यह भी कहना है कि नियम अनुकूल दुका...