सीतामढ़ी, दिसम्बर 12 -- नानपुर । थाना क्षेत्र स्थित बिरार गांव में गुरुवार की सुबह नदी में उपलाता एक शव को पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान बिरार निवासी 60 वर्षीय उत्तम साह के रूप में हुई है। वह पिछले सात दिनों से लापता थे। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रुपेश कुमार पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। लाश को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया प्रारंभ की। परंतु मृतक के पुत्र मुकेश ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा बनाकर लाश को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने लाश का अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के पुत्र मुकेश कुमार ने बताया कि उसके पिता तीन दिसंबर को टहलने के लिए घर से निकले थे। समय पर जब घर नहीं पहुंचे तो कई जगह खोजबीन की। आज सुबह में कुछ लड़के नदी किनारे खेल रहे थे। उनलोगों की नजर लाश पर पड़ी। बच्...