गाजीपुर, जून 20 -- मुहम्मदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। शहबाजकुली और मुहम्मदाबाद विद्युत उपकेंद्र के तहत आने वाले दर्जनों गांव में बिजली आपूर्ति सात दिनों से प्रभावित होने पर लोगों में रोष व्याप्त है। गुरुवार को ग्रामीणों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को पत्रक सौंपा। इस दौरान 24 घंटे में बिजली आपूर्ति बहाल नहीं होने पर ऊर्जा मंत्री का पुतला फूंकने की चेतावनी दी। क्षेत्र के हरिहरपुर, हरिबल्लमपुर, सुल्तानपुर, गौसपुर, कठौत, फतेहपुर अटवा के ग्रामीण संग भाजपा मंडल उपाध्यक्ष आलोक कुमार राय, मंडल महामंत्री विपिन उपाध्याय, कृष्ण कुमार प्रधान, मंडल अध्यक्ष आलोक शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्यारमोहन यादव, मुन्ना यादव सहित भारी संख्या में उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचें। इस दौरान बताया कि शहबाजकुली विद्युत उपकेंद्र के हरिहरपुर में सात दिन से सप्लाई बाधित है। लो...